Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में खुलेगा महिला थाना, महिला अपराधों पर लगेगी लगाम, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला मुख्यालय पर महिला पुलिस थाना खुलने से महिलाओं की त्वरित सुनवाई होगी। जिससे महिला अपराधों में कमी आएगी। गृह विभाग ने केकड़ी में महिला पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी है। मंजूरी मिलने के बाद अब पुलिस अधिकारियों द्वारा महिला पुलिस थाना संचालित करने के लिए भवन की तलाश की जा रही है। जल्द ही जिला मुख्यालय पर महिला पुलिस थाना संचालित होगा। इसके लिए गृह विभाग ने वित्तीय एवं शासनिक स्वीकृति जारी की है।

इतने पद किए स्वीकृत महिला पुलिस थाने के लिए एक उप निरीक्षक, चार सहायक निरीक्षक, तीन हैड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल मय ड्राइवर 22 और एक आईटी कॉन्स्टेबल का पद स्वीकृत किया है। इसके अलावा महिला पुलिस थाने को संचालित करने के लिए संसाधनों की भी स्वीकृति जारी की गई है। महिला पुलिस थाने के लिए टेलीफोन मय इंटरनेट, फर्नीचर, कंप्यूटर एवं प्रिंटर सहित एक जीप व दो बाइक और चार वायरलेस हैंडसेट की स्वीकृति दी है।

राजकीय या किराए के भवन में संचालित करने के आदेश गृह विभाग ने महिला पुलिस थाना संचालित करने के लिए राजकीय भवन उपलब्ध होने पर वहां थाना संचालित करने और राजकीय भवन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सार्वजनिक निर्माण विभाग की दरों पर किराए के भवन में पुलिस थाना संचालित करने के आदेश दिए हैं। राजकीय भवन नहीं होने की स्थिति में भूमि आवंटन कर महिला पुलिस थाने के लिए 325 लाख रुपए की लागत से नया भवन बनाया जाएगा‌।

महिला अपराधों में आएगी कमी महिला थाने में महिलाओं की समस्याओं एवं महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी। इस थाने में महिला पुलिसकर्मी ही महिलाओं की बात सुनेगी और उनका समाधान करेगी। महिला पदाधिकारी ही इस थाने में पीड़ित महिलाओं को परामर्श उपलब्ध कराएगी। इस प्रकार की सुविधा से वैवाहिक रिश्तों में आई अड़चनों को दूर करने में सहायता मिलेगी।

Exit mobile version