Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिलाओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देव गुरु धर्म व माता—पिता का सम्मान करने की ली शपथ

केकड़ी: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पदाधिकारियों का स्वागत करती महिलाएं।

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी महिला परिषद ब्लॉक केकड़ी के तत्वावधान में देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिला परिषद की 120 सदस्याओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। शुरुआत में केंद्रीय अध्यक्ष इन्दु मित्तल, संरक्षक अनिता रांटा, केंद्रीय मंत्री विद्या जैन, धूंधरी अध्यक्ष हेमा जैन, जूनियां अध्यक्ष डिंपल जैन, सावर अध्यक्ष राजुल भगत, बघेरा अध्यक्ष सुमित्रा रांटा आदि ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल किया।

केकड़ी: मोबाइल के दुष्प्रभाव पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते बच्चे।

बच्चों ने प्रस्तुत की नृत्य नाटिका मंगलाचरण रेणु जैन व पिंकी जैन ने प्रस्तुत किया। जूनियां के बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभाव पर सुन्दर नृत्य नाटिका एवं जूनियां की आरवी जैन ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी सदस्याओं ने सामूहिक नृत्य कर धमाल किया। अनिता रांटा ने महिला परिषद की सभी सदस्याओं को झूठा नहीं छोड़ने, मृत्युभोज नहीं करने, देव गुरु धर्म व माता—पिता का सम्मान करने एवं अपने पदीय दायित्व का निष्ठा व लगन से निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

केकड़ी: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सामूहिक नृत्य (धमाल) करती महिलाएं।

सामूहिक खेलों में लिया भाग इस दौरान इंदु मित्तल ने सामूहिक गेम खिलाए। अलका जैन व वंदना जैन ने म्यूजिकल हाऊजी का गेम खिलाया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों व विजेता प्रतिभागियों को अंत में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में महामंत्री मीनू जैन, गुड्डी सिंघल, निशा मित्तल, नेहा मित्तल, स्वीटी जैन, ज्योति मित्तल, आशा जैन ज्वेलर्स, मधु सिंघल, माया जैन, मधु भाल, इंद्रा रांटा सहित अन्य सदस्याओं ने सहयोग किया।

Exit mobile version