केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्दी का मौसम शुरू होते ही अजमेर मार्ग पर सड़क किनारे ऊनी वस्त्रों व कंबलों की अस्थायी दुकानें सजनी शुरू हो गई है। लेकिन ये दुकानें व्यापार से अधिक अब एक बड़े खतरे का सबब बनती दिख रही है। इन दुकानदारों ने सड़क के बाद फुटपाथ या किनारे की जगह को पूरी तरह से घेर लिया है। जिससे यह व्यस्त मार्ग बड़े हादसे का केंद्र बन सकता है।

हादसे को न्योता देती स्थिति: अस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क के बिल्कुल किनारे तक सामान फैला देने से स्थिति चिंताजनक हो गई है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन दुकानों से खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों के पास अपने वाहन खड़ा करने के लिए बिल्कुल जगह नहीं है। मजबूरी में लोग अपने दुपहिया या चौपहिया वाहन सीधे सड़क पर ही खड़े करेंगे।

यातायात का रहता है भारी दबाव: अजमेर मार्ग केकड़ी का एक अत्यंत व्यस्त मार्ग है, जहां चौबीसों घंटे यातायात का भारी दबाव रहता है। वाहनों के सड़क पर खड़े होने से यातायात बाधित होगा, जाम की स्थिति बनेगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों के कारण किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने इस व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान: इन अस्थायी दुकानों के कारण न केवल सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है, बल्कि शहर के स्थानीय कपड़ा व कंबल विक्रेताओं को भी व्यापारिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे नियम-कानून के तहत व्यवसाय करते है। जबकि ये अस्थायी दुकानें बिना किसी शुल्क या अनुमति के सड़क किनारे मनमाने ढंग से व्यवसाय करके उनके व्यापार को प्रभावित कर रही है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल: प्रशासन की ओर से अब तक इन खतरनाक रूप से स्थापित हुई दुकानों पर कोई कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में रोष है। मांग है कि नगर पालिका व यातायात पुलिस संयुक्त रूप से निरीक्षण कर इन दुकानों को तत्काल व्यवस्थित कराए या उन्हें ऐसी जगह स्थानांतरित करे, जहां से आमजन और यातायात को कोई खतरा न हो।

