Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनमनरेगा में अनुपस्थित मिले श्रमिक, जिला कलक्टर के आदेश पर दो मेट...

मनरेगा में अनुपस्थित मिले श्रमिक, जिला कलक्टर के आदेश पर दो मेट को किया ब्लैक लिस्टेड

केकड़ी, 29 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत कादेडा मे प्रगतिरत कार्यों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिवबेरी पुलिया से शाहपुरा रोड तक ग्रेवल कार्य पर श्रमिक उपस्थिति शुन्य पाई गई। इस पर उन्होंने ब्लॉक विकास अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

बीडीओ ने की कार्रवाई जिला कलक्टर के निर्देश पर ब्लॉक विकास अधिकारी केकड़ी सतीश बैरवा ने उक्त प्रकरण की जांच की तथा कार्य समय में श्रमिक अनुपस्थित पाए जाने के कारण उक्त कार्यों पर नियोजित मेटों आशाराम कीर तथा राममधन को ब्लेक लिस्टेड कर दिया। इसी के साथ ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत कादेड़ा को आदेशित किया गया कि इन कार्यों पर अन्य प्रशिक्षित मेटों को नियोजित कर कार्यवाही से सूचित करे एवं भविष्य में इन ब्लेक लिस्टेड मेटों को मनरेगा कार्यों पर नियोजित नही किया जाए।

RELATED ARTICLES