Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदयमुना प्रीमियर लीग: विद्या आश्रम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, राज...

यमुना प्रीमियर लीग: विद्या आश्रम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, राज ठाकुर बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’, फाइनल में स्टार स्ट्राइकर्स को 79 रनों से दी करारी शिकस्त

केकड़ी, 05 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यमुना विहार में आयोजित यमुना प्रीमियर लीग सीजन 7 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार रात को हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में विद्या आश्रम केकड़ी ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए स्टार स्ट्राइकर्स को 79 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या आश्रम ने निर्धारित 8 ओवरों में 129 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राज ठाकुर ने शानदार 50 रन बनाए तथा गेंदबाजी में भी एक विकेट चटकाया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैचचुना गया। बबली ने भी 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार स्ट्राइकर्स की टीम मात्र 50 रनों पर ही सिमट गई।

केकड़ी: यमुना प्रीमियर लीग में उप विजेता स्टार स्ट्राइकर्स की टीम।

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह: प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जे न्यूज के चैनल हेड जे.पी. सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवसायी गोविंद गर्ग व चंद्रकांता सैनी उपस्थित रहे। शुरुआत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता रही विद्या आश्रम टीम को 11 हजार रुपए नकद, कप व गोल्ड मेडल, उपविजेता स्टार स्ट्राइकर्स को 5100 रुपए नकद, कप व सिल्वर मेडल एवं मैन ऑफ द सीरीज राज ठाकुर को ट्रॉफी व 1100 रुपए नकद देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब अर्पित दाधीच (सिक्स इंडियन्स) एवं बेस्ट बॉलर का खिताब रवि (स्टार स्ट्राइकर्स) को दिया गया।

सेमीफाइनल का सफर: इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में स्टार स्ट्राइकर्स ने सिक्स इंडियन्स को 5 विकेट से एवं विद्या आश्रम ने मिशनराज फाइटर्स को 73 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैचों में युगादित्य सिंह व राहुल चौधरी मैन ऑफ द मैचरहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक (अंपायर) मनोज कुमावत, मोहम्मद सईद व संजय वैष्णव की भूमिका सराहनीय रही। आयोजन में सहयोग के लिए सत्यनारायण सैनी, चंद्रकांत कुमावत, विकास अमरवाल, राज सिंह, अमन ठाकुर व अन्य सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES