केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस सोमवार को ‘जड़ी-बूटी दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रजातियों के औषधीय पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया। आयोजन में महिला एवं पुरुष योग साधकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

साधकों ने किया योगाभ्यास: कार्यक्रम का शुभारंभ योग सत्र के साथ हुआ। जिसमे योग शिक्षक जे.पी. सोनी ने साधकों को योगाभ्यास कराया। वक्ताओं ने आचार्य बालकृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के संयोजक सत्यनारायण सोनी, योग समिति के संरक्षक हरनारायण मंत्री, महिला पतजंलि योग समिति प्रभारी रक्षा विजय, सह प्रभारी रिंकू विजय, योग समिति सह प्रभारी सोहनलाल सिसोदिया, युवा प्रभारी राजेन्द्र विजय सहित अनेक योग साधक मौजूद रहे।