Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस अभिरक्षा से युवक फरार, कांस्टेबल को धक्का देकर भागा बदमाश, लूटपाट की कोशिश एवं चाकूबाजी के मामले में वांछित है युवक

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाने से वांछित आरोपी कांस्टेबल को धक्का देकर थाने से फरार हो गया। आरोपी के पुलिस ​अभिरक्षा से भागने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि उक्त बदमाश की जयपुर पुलिस तलाश कर रही थी। जयपुर पुलिस की सूचना पर जिला स्पेशल टीम एवं सरवाड़ थाना पुलिस ने युवक को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में ले रखा था। पुलिस उसे जयपुर पुलिस को सौंपती उससे पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार सांपला गेट सरवाड़ निवासी मोईन चौहान उर्फ पांचू पुत्र उस्मान मोहम्मद मुहाना थाना पुलिस जिला जयपुर में वांछित है। मंगलवार 18 जून 2024 को शाम 7.45 बजे जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली की जयपुर पुलिस का वांछित आरोपी कहीं जाने की फिराक में रिको एरिया में खड़ा है। जिला स्पेशल व सरवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवकों ने इधर उधर छिपने व भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो एक युवक ने अपना नाम मोईन चौहान उर्फ पांचू पुत्र उस्मान मोहम्मद निवासी सांपला गेट सरवाड़ एवं दूसरे युवक ने अपना नाम टोडारायसिंह निवासी फारूख उर्फ जिशान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी टोडारायसिंह बताया।

वांछित आरोपी मोईन चौहान (फाइल फोटो)

थाने की दीवार फांदकर हुआ फरार पुलिस टीम ने भागने का कारण पूछा तो दोनों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। संदिग्ध गतिविधियों का शक होने एवं आपराधिक प्रकरण में वांछित होने के कारण पुलिस टीम दोनों को लेकर सरवाड़ थाने आ गई। पूछताछ के दौरान मोईन व फारूख ने पेशाब करने की बात कही। दो पुलिसकर्मी मोईन व फारूख को लेकर थाने के पेशाबघर में ले गए। जहां मोईन ने कांस्टेबल को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और बिजली विभाग की तरफ दीवार फांदकर भाग गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझते उससे पहले ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

तीन माह पुराने मामले में वांछित है आरोपी पुलिस अभिरक्षा से युवक के फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी ली तथा आरोपी को ढूंढने के निर्देश दिए। काफी तलाश के बाद भी आरोपी का कहीं पता नहीं चला। सरवाड़ थाना पुलिस ने हैड कांस्टेबल कजोड़ मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। बताया जाता है कि मोईन मुहाना थाना जिला जयपुर में स्कूटी सवार को चाकू मारने एवं लूटपाट की कोशिश करने के तीन माह पुराने मामले में वांछित है।

Exit mobile version