Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, घर से 15—20 किलोमीटर...

युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, घर से 15—20 किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जूनियां गेट के समीप दण्ड के रास्ते पर रहने वाले युवक ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर से 15—20 किलोमीटर दूर जूनियां से कणौंज जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र बलाई (31) पुत्र सुगन चन्द बलाई यहां दण्ड के रास्ते पर रहता है।

मृतक राजेन्द्र बलाई (फाइल फोटो)

घर से बिना बताए गया युवक मंगलवार शाम को राजेंद्र घर वालों को बिना बताए घर से चला गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल नो रिप्लाई रहा। परिजन ने पुलिस की सहायता से मोबाइल की लोकेशन पता की तो वह जूनियां व कणौंज के बीच की आई। परिजन ढूंढते हुए जूनियां से कणौंज जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में पहुंचे। यहां युवक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। पेड पर शव लटका देख परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस ने पेड़ से उतरवाया शव परिजन की सूचना पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की सहायता से शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। बताया जाता है कि युवक जेसीबी चलाता है। अपुष्ट सूत्रों की माने तो घर से जाने से पहले युवक की परिवार के किसी सदस्य के साथ बहस हुई थी। संभवतया युवक ने इसी कलह के चलते जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मृत्यु के वा​स्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES