केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना इलाके के बाढ़ का झोंपड़ा गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के भाई ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। युवक के भाई का कहना है कि दोनों पति-पत्नी के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ का झोंपड़ा निवासी अभय सिंह पुत्र भज्जाराम मीणा ने गुरुवार रात 10 बजे अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सावर थाना पुलिस को सूचना दी। सावर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा भाई मृतक के भाई रामप्रसाद मीणा ने सावर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि अभय सिंह गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल से आया था। रात को 10 बजे के करीब घर से रोने की आवाज आई। जिस पर वहां जाकर देखा तो अभय सिंह मृत अवस्था में था। राम प्रसाद मीणा ने बताया कि उसके भाई और पत्नी के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। मृतक के भाई ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, भाई ने की निष्पक्ष जांच की मांग, बोला- पति पत्नी में चल रहा था विवाद
