केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना इलाके के भाण्डावास ग्राम में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची सावर थाना पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा सावर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर जमा हुई भीड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार भाण्डावास निवासी रामराज मीणा (36) पुत्र प्रेमाराम बीती रात को लगभग 9 बजे घर से बिना बताए बाहर चला गया। मंगलवार को अलसुबह 6 बजे के करीब रामराज का शव ब्रह्मानंद के खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर लटका हुआ मिला। युवक के आत्महत्या करने का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शुरु की जांच सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की सहायता से पेड़ से नीचे उतरवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रिपोर्ट में प्रेमाराम ने बताया कि रामराज शराब का आदी था। संभवतया अवसाद में होने के चलते उसने आत्महत्या कर ली।