Thursday, October 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस टीम को देख हड़बड़ाया युवक, तलाशी में मिला अवैध मादक पदार्थ,...

पुलिस टीम को देख हड़बड़ाया युवक, तलाशी में मिला अवैध मादक पदार्थ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत इन दिनों अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभ्यिान चलाया जा रहा है। टोडारायसिंह थाना पुलिस की टीम को गश्त के दौरान हनुमत धाम मंदिर के पास एक युवक दिखा, जिसके हाथ में कपड़े की एक थैली थी तथा वह लंगड़ाता हुआ चल रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह युवक जल्दी जल्दी चलने लगा।

जांच मोर थानाधिकारी के जिम्मे पुलिस ने रोक कर पूछताछ शुरू की तो युवक घबरा गया तथा हाथा जोड़ी करते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। पुलिस टीम ने थैले की तलाशी ली तो उसमे अवैध मादक पदार्थ भरा मिला। आरोपी ने अपना नाम राजू गुर्जर पुत्र छीतरलाल गुर्जर निवासी टोपा कॉलोनी दाबड़दुम्बा थाना टोडारायसिंह बताया। पुलिस ने 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच मोर थानाधिकारी शंकरलाल कड़वा के जिम्मे की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, एसआई सुरेन्द्र गोदारा, कांस्टेबल कालूराम, जितेन्द्र कुमार, शुभकरण व राकेश शामिल है।

RELATED ARTICLES