केकड़ी, 04 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोरी के चाचा की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामला सोमवार दोपहर का है। पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में नाबालिग किशोरी के चाचा ने बताया कि सोमवार को वह किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था। इस दौरान उसकी नाबालिग भतीजी घर पर अकेली थी।

रोते हुए घर लौटी नाबालिग जब नाबालिग किशोरी लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली तो इस दौरान आरोपी ने जबरन उसका मुंह बंद कर दिया और अपने मकान में ले गया। मकान में ले जाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग रोती हुई घर आई और शाम को पूरी घटना अपने घरवालों को बताई। इसके बाद सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।