Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवक ने थाना परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास, शरीर पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, आग लगाने से पहले लोगों ने हाथ से छीनी माचिस

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना परिसर में एक युवक द्वारा शरीर पर ज्वलनशीन पदार्थ डालकर आत्मदाह करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों की सजगता के चलते युवक को आग लगाने से पहले ही बचा बचा लिया गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक पार्षद समेत अन्य लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात कहते हुए एक जरीकेन से ज्वलनशील पदार्थ खुद पर उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। आग लगाने से पहले मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के हाथ से माचिस छीन ली। वहीं पुलिसकर्मी भी मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे और युवक को पकड़कर थाने के अंदर ले गए।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा रोड निवासी राजकुमार मेघवंशी एवं अभिषेक कुमावत के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। अभिषेक कुमावत ने सोमवार को पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि राजकुमार मेघवंशी सोशल साइट्स पर उसके बारे में अनर्गल टिप्पणियां कर रहा है तथा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही गाली गलौच कर रहा है। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस की कॉल पर राजकुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को थाने में आया हुआ था। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश के दौरान राजकुमार एकाएक थाने से बाहर चला गया तथा प्लास्टिक की केन में भरा ज्वलनशील पदार्थ खुद पर उडेल लिया।

राजकुमार मेघवंशी (फाइल फोटो)

पुलिसकर्मियों ने दबोचा ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर डालने के बाद युवक माचिस निकालकर आग लगाने लगा। लेकिन उससे पहले ही वहां मौजूद एक युवक ने उसके हाथ से माचिस छीन ली। शोर शराबा सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने राजकुमार को दबोच लिया व पकड़कर थाने में ले गए। घटनाक्रम के दौरान राजकुमार ने जोर जोर से बोलते हुए पार्षद मनोज कुमावत और उसके भाई अभिषेक कुमावत व अमित कुमावत पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग उसे मारने की धमकी देते हैं। पुलिस व थाना इनका है। वह परेशान हो चुका है। एकाएक हुए घटनाक्रम से मौके पर हडकंप मच गया।

युवक की मां ने लगाए गंभीर आरोप घटना के बाद राजकुमार की मां रमेशी देवी ने सिटी थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पति गंगाराम भारतीय सेना में थे, जो असम में शहीद हो गए थे। पति की शहादत के बाद सरकार द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। इन्ही रुपयों पर नगर परिषद पार्षद मनोज कुमावत तथा उसके भाई अभिषेक व अमित कुमावत पुत्र गोविंदराम कुमावत की बुरी नजर थी। इसके चलते ही इन लोगों ने पुत्र राजकुमार को झांसे में लेकर उससे 24 लाख रुपए खदान चलाने की बात कह कर उधार लिए थे। लगभग सवा साल बीत जाने के बाद जब राजकुमार ने इन लोगों से अपनी रकम का तकाजा किया तो इन्होंने न सिर्फ रकम लौटाने से मना कर दिया बल्कि उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे है। इसी से परेशान राजकुमार की मानसिक स्थिति खराब रहने लगी है।

केकड़ी: सिटी थाना परिसर में खुद के शरीर पर जरिकेन से ज्वलनशील पदार्थ डालता युवक।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि तकाजा करने पर राजकुमार व उसकी मां को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि रमेशी देवी की रिपोर्ट पर मनोज कुमावत, अभिषेक कुमावत व अमित कुमावत के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने समेत भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटनाक्रम के बारे में पार्षद मनोज कुमावत का कहना रहा कि मेरे छोटे भाई और राजकुमार मेघवंशी के बीच पैसों के लेन-देन का मामला है। मेरा भाई (अभिषेक) उससे 16 लाख रुपए मांगता है, जबकि वह (राजकुमार) 17 लाख रुपए की मांग कर रहा है। वह रातभर फोन कर परेशान करता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। शांतिभंग में 4 गिरफ्तार पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने पर कोटा रोड निवासी राजकुमार मेघवंशी पुत्र धन्नालाल मेघवंशी एवं आत्मदाह में सहयोग करने पर खवास निवासी वसीम पुत्र उस्मान अली, शेषपुरा निवासी यादराम पुत्र काशीराम कुमावत एवं कादेड़ा निवासी भोजराज पुत्र रघुनाथ कंजर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version