Site icon Aditya News Network – Kekri News

साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, बैंक खाते से उड़े 46 हजार रुपए

केकड़ी: पीड़ित सुभाष सोनी।

केकड़ी, 04 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में साइबर धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। केकड़ी निवासी एक युवक के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से लगभग 45,850 रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई है। इसी के साथ युवक ने स्थानीय पुलिस थाने में भी रिपोर्ट की प्रति दी है। केकड़ी निवासी सुभाष सोनी पुत्र रमेश चन्द सोनी ने बताया कि सुबह करीब 11:54 बजे उनके मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनके HDFCबैंक के खाते से 45,850 रुपए की निकासी हुई है। सोनी ने तुरंत HDFCबैंक शाखा केकड़ी जाकर इसकी जानकारी ली।

साइबर पोर्टल पर दर्ज करवाई शिकायत: बैंक ने सोनी को बताया कि यह राशि UPI के माध्यम से मोनिश खान नाम के व्यक्ति के एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर हुई है। सोनी ने दिए गए मोबाइल नंबर पर मोनिश खान से बात की। पहले तो मोनिश खान ने खाते में पैसे आने से इनकार किया तथा देखकर बताने को कहा, जिसके बाद उसने फोन काट दिया। लगभग 30 मिनट बाद जब प्रार्थी ने दोबारा फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पीड़ित ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करवाई है।

Exit mobile version