Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजतेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक...

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना इलाके में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोटड़ी थाना सराना निवासी नरेश ढोली (दमामी) पुत्र रामचन्द्र ढोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जुलाई को शाम करीब 5.45 बजे उसका पुत्र प्रवीण बीरम उर्फ कालू पैदल 12 मील चौराहा सराना से सरवाड़ की तरफ स्थित खेत में काम कर रही उसकी मां बाली के पास जा रहा ​था।

गलत दिशा में आकर मारी टक्कर बारह मील चौराहा के पास सामने की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप के चालक ने गलत दिशा में आकर प्रवीण को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद प्रवीण को राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया तथा अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES