Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों...

पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 02 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में एक युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के दादा की रिपोर्ट पर सरवा़ड़ थाना पुलिस ने छह जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फतेहगढ़ निवासी घनश्याम लखन (68) ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि सत्यनारायण पुत्र रतनलाल, राहुल पुत्र मुन्शीलाल, अंकित पुत्र मुन्शीलाल एवं राजवीर, अनिकेत व कुलदीप ने पौत्र सचिन लखन पुत्र राजेश लखन को इमली के पेड से बाधंकर मारपीट की।

परिवार के सदस्यों के साथ भी की मारपीट पीड़ित ने बताया कि अगर मेरा परिवार सही समय पर सचिन को नहीं छुड़वाता तो आरोपी उसे जान से भी मार सकते थे। सूचना के बाद जब परिवार ने वहां पहुंचकर सचिन को छुड़वाने की कोशिश की तो आरोपियों ने गाली—गलौच कर उनके साथ मारपीट की। रिपोर्ट में यह भी बताया कि सत्यनारायण लखन नगर पालिका सरवाड़ में अस्थायी सफाई जमादार के पद पर कार्यरत है और अपनी पहुंच की धमकियां देता है। सरवाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES