Saturday, August 30, 2025
Homeसामाजिकबेसहारा पशुओं की सेवा के लिए युवाओं ने की अनुकरणीय पहल, जनसहयोग...

बेसहारा पशुओं की सेवा के लिए युवाओं ने की अनुकरणीय पहल, जनसहयोग से किया चारागाह भूमि का विकास

केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम लसाड़िया में शुक्रवार को युवा साथियों व ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने मिलकर एक अनुकरणीय पहल की। गांव की बंजर पड़ी चारागाह भूमि को ट्रैक्टरों व जेसीबी की मदद से समतल किया गया और उसमें ज्वार का बीज बोया गया। इस सामूहिक प्रयास का मुख्य उद्देश्य ग्राम में एक भव्य गौशाला का निर्माण करना है। इस पहल के उपरांत चार महीने बाद जब यह ज्वार की फसल तैयार हो जाएगी तब उसे एक जगह एकत्रित किया जाएगा। इस फसल का उपयोग गोशाला के जानवरों व गांव में घूमने वाले आवारा जानवरों के लिए चारे के रूप में किया जाएगा।

ग्रामीणों का मिला भरपूर सहयोग: यह कदम न केवल इन बेसहारा पशुओं को आश्रय और भोजन प्रदान करेगा, बल्कि गांव में स्वच्छ्ता और व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद करेगा। इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में सभी युवा साथियों और ग्राम वासियों ने भरपूर सहयोग किया। जिसमे मुख्य रूप से लालाराम बलाई, बुद्धिप्रकाश सैनी, लोकेश वैष्णव, सुरेश पारीक, भंवर मेघवंशी, मुरली शर्मा, राजू जांगिड़, दशरथ ओझा, नंदकिशोर ओझा, करण सिंह, शिवराज शर्मा, दीपक, दिलकुश, कपिल, विनोद सैनी, विनोद बैरवा, बसंत कीर, जीतराम मेघवंशी आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES