केकड़ी, 20 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी की सूचना मिलते ही शहर के जागरूक रक्तदाताओं ने एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय दिया। ‘ए‘ और ‘बी‘ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता का संदेश मिलते ही 7 रक्तवीरों ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया तथा मरीजों के लिए जीवन रक्षक की भूमिका निभाई। भारत विकास परिषद के सदस्य दिनेश वैष्णव ने बताया कि शनिवार सुबह रक्तकोष प्रभारी महावीर विजयवर्गीय से अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए रक्त की कमी की सूचना मिली थी। इस संदेश को व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसे पढ़कर रक्तदाता तुरंत चिकित्सालय पहुंचने लगे।

इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान: रक्तदान करने वालों में ए पॉजिटिव समूह के अमजद अली, किशन गोपाल साहू, मनीष शर्मा, अक्षय शर्मा व बंटी शामिल रहे। वहीं बी पॉजिटिव रक्त की कमी को प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने रक्तदान कर पूरा किया। इस दौरान एक महिला अध्यापिका ने भी अपने जीवन का पहला रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया। रक्त संग्रहण में नर्सिंग ऑफिसर महावीर झांकल, सीनियर लैब टेक्नीशियन महावीर विजयवर्गीय, जयप्रकाश, मनीष, कालू व लियाकत सहित स्टाफ के सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया।


