Site icon Aditya News Network – Kekri News

रक्तदान कर स्वर्गीय साहू को दी भावांजलि, युवाओं में दिखा उत्साह, संग्रहित हुआ 54 यूनिट रक्त

केकड़ी: केकड़ी लाइफलाइन ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीर का उत्साहवर्धन करते ग्रुप के सदस्य।

केकड़ी, 26 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी लाइफलाइन ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वर्गीय विनोद साहू की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं व रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया। ग्रुप के संस्थापक सुनील कुमार एवं अध्यक्ष सुरेंद्र ने बताया कि शिविर में कुल 54 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इन्होंने किया सहयोग: शिविर को सफल बनाने में टीम के सदस्य राजेंद्र, अशोक बैरवा, तरुण पांचाल, शंकर कुमावत व बाबूलाल सेन सहित कई कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। रक्त संग्रहण में ब्लड बैंक की टीम एवं नर्सिंग स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। रक्तदाताओं को ग्रुप की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version