केकड़ी, 29 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल केकड़ी में अध्ययनरत युगादित्यसिंह राठौड़ (पुत्र-होनहारसिंह राठौड़) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट में राज्य स्तर पर जगह बनाई है। युगादित्यसिंह ने हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (17 वर्ष छात्र वर्ग) में शानदार खेल दिखाया। यह प्रतियोगिता अजमेर जिले के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली श्रीनगर में आयोजित की गई थी।

संस्थान ने दी बधाई: टीम प्रभारी टीकम राव ने बताया कि युगादित्यसिंह अब आगामी एक से सात अक्टूबर तक लाछड़सर (रतनगढ़) चुरू में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। राठौड़ की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, स्कूल निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा व शारीरिक शिक्षक अशोक अहीर ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।