Tuesday, September 16, 2025
Homeराजनीतिकेकड़ी में "जिला परिषद आपके द्वार" कार्यक्रम 2 अप्रैल को, लाभार्थियों को...

केकड़ी में “जिला परिषद आपके द्वार” कार्यक्रम 2 अप्रैल को, लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, योजनाओं की देंगे जानकारी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क):  जिला परिषद द्वारा आयोजित “जिला परिषद आपके द्वार” पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई, लोकार्पण एवं उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन 2 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:15 बजे नगर परिषद रंगमंच, केकड़ी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, भारतीय खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, प्रदेश भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत एवं जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

विकास कार्यों का होगा लोकार्पण केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर के विभिन्न निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित विभागों द्वारा दी जाएगी और लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत 5 विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

स्थापित होगा सीधा संवाद विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम आम जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनसुनवाई का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें आम जनता अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख सकती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, सरकार और प्रशासन आम जनता के करीब आकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES