Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनछोटे तालाब के स्वरूप को निखारने का कार्य प्रगति पर, पालिका ने...

छोटे तालाब के स्वरूप को निखारने का कार्य प्रगति पर, पालिका ने शुरु किया अतिक्रमण हटाओ अभियान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां छोटे तालाब की दशा सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा सौन्दर्यीकरण अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को पालिका के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने छोटे तालाब में हो रखे अतिक्रमणों को हटवाने का कार्य शुरु किया। इस दौरान एक दर्जन कच्चे पक्के अतिक्रमणों को पालिका की दो जेसीबी मशीन की सहायता से हटवा दिया गया। पालिका द्वारा अचानक की गई कार्यवाही से अतिक्रमियों में हडकम्प मच गया। कुछेक अतिक्रमियों ने पालिका की कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन पालिका के अधिकारियों के आगे उनकी एक नहीं चली। अतिक्रमियों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु करने से पहले उन्हें किसी तरह की पूर्व सूचना नहीं दी गई, न ही किसी तरह का नोटिस दिया गया। इस पर पालिका प्रशासन का कहना रहा कि छोटे तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य पिछले कई दिनों से प्रगति पर है। सौन्दर्यीकरण के कार्य में यहां हो रखे अतिक्रमण बाधा बन रहे है। अतिक्रमियों को कई दिन पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा चुका है। अतिक्रमियों द्वारा स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर पालिका ने कार्यवाही शुरु की है। जो लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक सिकंदर, जमादार आशीष समेत कई पालिका कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

छोटे तालाब में अतिक्रमण हटाती नगर पालिका की जेसीबी मशीन।

तालाब के कायाकल्प में 3.30 करोड़ की आएगी लागत नगरपालिका की ओर से शहर के बीचों बीच स्थित छोटे तालाब की सूरत बदलने के लिए 3.30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए जयपुर की एक फर्म को कार्यादेश दिया गया है। कार्यादेश के अनुसार छोटा तालाब के चारों तरफ नाला व दीवार बनाई जाएगी। नाले का निर्माण इस तरह किया जाएगा कि कस्बे का गंदा पानी जो अब तक छोटे तालाब में आकर जमा होता था। अब वह इस नाले से होकर सीधा बड़े तालाब में पहुंचेगा। बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए वाल्व सिस्टम विकसित किया जाएगा तथा फिल्टर आदि लगाए जाएंगे। जिससे बरसात का पानी तालाब में भरा रहेगा। साथ ही तालाब के चारों ओर पाथ—वे बनाया जाएगा व पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES