Friday, March 14, 2025
Homeसमाजहम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते...

हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते…

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरकारी नौकरी में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली सैनी समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अतिपिछड़े व कमजोर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य समाज की ओर से लम्बे समय से सरकारी नौकरियों में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही। आरक्षण से वंचित होने के कारण समाज आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक दृष्टि से बेहद पीछे है। ज्ञापन सौंपने से पहले समाज के लोगों ने पुरानी केकड़ी स्थित सूरजपोल गेट से रैली निकाली। रैली माणक चौक, चारभुजा मंदिर, ​लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती चौराहा होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंची। यहां समाज के लोगों ने नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया। इस मौके पर हेमराज सैनी, रामगोपाल किरोड़ीवाल, गीलूराम माली, रमेश सैनी, धनराज कच्छावा, रतनलाल माली, प्रधान सैनी, सत्यनारायण माली, कन्हैयालाल मौर्य, बंटी माली, शोभाराम माली, फूलचन्द बागवाल, बृजनारायण बीदा समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES