Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा अच्छी तैयारी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन से हासिल हो सकता है लक्ष्य, विदाई...

अच्छी तैयारी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन से हासिल हो सकता है लक्ष्य, विदाई समारोह में की विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री मिश्रीलाल दुबे सीनियर सैकण्डरी अकेडमी में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण न्याती मुख्य अतिथि एवं संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे व अनिरूद्ध दुबे विशिषट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. अविनाश दुबे ने की। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अच्छी तैयारी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन से ही निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अविनाश दुबे ने मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। संचालन डॉ. आजाद शर्मा ने किया। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES