Friday, July 18, 2025
Homeसमाजप्रतिभाओं का सम्मान एवं वरिष्ठजन व भामाशाहों का किया अभिनन्दन, वक्ता बोले—...

प्रतिभाओं का सम्मान एवं वरिष्ठजन व भामाशाहों का किया अभिनन्दन, वक्ता बोले— सनातन संस्कृति के अनुसार जीना चाहिए जीवन

केकड़ी, 29 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खांडल विप्र समाज केकड़ी का प्रतिभा सम्मान, वरिष्ठजन सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह गौशाला सत्संग भवन देवगांव गेट केकडी में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजय शर्मा बीसीएमओ केकड़ी व अध्यक्षता केकड़ी शाखा सभा अध्यक्ष रामप्रसाद चोटिया व महेंद्र बशीवाल ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे ओमप्रकाश चोटिया, रामसरोवर चोटिया, कैलाश बढाढरा, मुकेश कुंजावडा आदि उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ संजय शर्मा ने कहा कि समाज को संगठन के रूप में कार्य करना चाहिए और बच्चों को सनातन संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने के लिए तैयार करना चाहिए। जो बालक प्रातः काल जल्दी उठता है उसे आयु, विवेक, आरोग्य आदि प्राप्त होता है। प्रतिभावान छात्र को यह समझना नहीं चाहिए कि हमारी योग्यता मेरी स्वयं की देन है। उसमें परिवार का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है। माता-पिता बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। समारोह अध्यक्ष रामप्रसाद चोटिया ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रशासनिक सेवा, NET, JEE आदि की तैयारी करनी चाहिए।

खांडल विप्र समाज के अध्यक्ष महेंद्र बशीवाल ने बताया कि समाज की 27 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 13 वरिष्ठजनों का साफा बंधवा कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान भामाशाह रामसरोवर चोटिया, ओमप्रकाश चोटिया, दीपक बसीवाल व सोमेन्द्र चोटिया का भी सम्मान किया गया। संचालन रामचरण शास्त्री ने किया। इस मौके पर समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES