केकड़ी। नई पेंशन योजना बंद करने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर केकड़ी के सरकारी कर्मचारियों ने शनिवार शाम को केंडल मार्च निकाला। केंडल मार्च तीनबत्ती चौराहा स्थित जय जवान जय किसान स्मारक से रवाना हुआ। जो अजमेरी गेट होते हुए घण्टाघर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्मिकों ने जोरदार नारेबाजी की नई पेंशन योजना का विरोध किया। कर्मचारियों का कहना रहा कि आगामी दिनों में सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रामधन जाट, विष्णु कुमार तेली, कैलाश गौड़, विक्रांत वैष्णव, अब्दुल गफ्फार देशवाली, रोडूलाल बैरवा, गणेशलाल पारीक, श्रीराम बैरवा, कैलाश चंद्र झारोटिया, शिशुपाल मीणा, नंदलाल शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, रामगोपाल धाकड़, कालूराम खटीक, लोकेंद्र सिंह, डॉ सांवरिया लाल शर्मा, राजेंद्र कुमार तेली, हनुमान कुमावत, आदित्य कुमावत, मुकेश शर्मा, चंद्रकांत कुमावत, अश्विनी पाठक, शीतल राजावत आदि मौजूद रहे।