केकड़ी। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करवाए जाने के लक्ष्य को लेकर पतंजलि योग समिति केकडी की बैठक आयोजित की गई। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया की इस वर्ष हमारा देश स्वतंत्रता की 75वीं जयंती को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी परिपेक्ष में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान बनाने का संकल्प लिया गया है। इस कार्य में आयुष विभाग, पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, गीता परिवार व हार्टफुलनेस द्वारा सहयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम में भागीदारी दर्ज करने के लिए 1 जनवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक प्रतिदिन न्यूनतम 13 सूर्य नमस्कार करने होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जो अपनी सहभागिता देगा। उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। तहसील प्रभारी कैलाशचंद रांटा व वरिष्ठ योग शिक्षक जे.पी. सोनी ने सभी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों व संगठनों के अध्यक्षों को इस कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है। इस मौके पर सत्यप्रकाश पारीक, विष्णुप्रकाश पारीक, रामबाबू सोनी, महावीर लखारा, गिरीश चंदेल, मनीष नामा, नंदलाल माली समेत पतंजलि योग समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।