केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी के उड़नदस्तों ने रविवार को आठवीं व पांचवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान केकड़ी ब्लॉक में सभी परीक्षा केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं रही। उड़नदस्तो ने राउमावि मेहरूकलां, शहीद देवा बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहरूकलां, राउमावि सदारा, राउप्रावि सदारा, देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी, राउप्रावि चारभुजा मंदिर केकड़ी व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायलट केकड़ी का औचक निरीक्षण किया। ब्लॉक के उड़नदस्ते में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत संयोजक एवं राकेश कुमार व्यास, राकेश कुमार जैन व रामधन कुमावत सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। रविवार को पांचवीं में 84 एवं आठवीं में 89 छात्र अनुपस्थित रहे। कुमावत ने बताया कि कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य केकड़ी ब्लॉक के 2 मूल्यांकन केंद्रों पर लगातार जारी है। वहीं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी केकड़ी ब्लॉक के राउमावि सावर व राबाउमावि केकड़ी में विभागीय नियमानुसार संपादित किया जा रहा है।