Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज कस्बेवासियों को नहीं जाना होगा पांच किलोमीटर दूर, 'शहर' का यह मुख्य...

कस्बेवासियों को नहीं जाना होगा पांच किलोमीटर दूर, ‘शहर’ का यह मुख्य कार्यालय फिलहाल पुराने भवन में ही होगा संचालित…!

केकड़ी. नीरज जैन ‘लोढ़ा’ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के लिए बन रहा नवीन भवन पुलिस थाना केकड़ी सदर को आवंटित कर दिया गया है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। नवीन थाना भवन बनने से केकड़ी शहर थाना पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों को उम्मीद थी कि जल्दी ही उन्हें नए भवन में कार्य करने का मौका मिल सकेगा। लेकिन उक्त भवन सदर पुलिस को आवंटित होने से उनको निराशा हाथ लगी है। चुंकि केकड़ी शहर थाना पुलिस की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। ऐसे में यहां कोई भी पुलिसकर्मी टिक कर काम नहीं करना चाहता। केकड़ी शहर थाने की जर्जर अवस्था को देखते हुए राजस्थान सरकार ने वर्ष 2018—19 के बजट में केकड़ी थाना पुलिस के लिए नवीन भवन निर्माण के लिए 192.29 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी। इस कार्य के लिए अजमेर मार्ग पर डोराई चौराहे के समीप भूमि चिन्हित कर भवन निर्माण का कार्य शुरु करवाया गया था।

केकड़ी में अजमेर रोड पर बन रहा नवीन भवन, जो सदर थाना पुलिस को आवंटित किया गया है।

रिको के भवन में हो रहा सदर थाने का संचालन गत वर्ष केकड़ी थाना पुलिस को दो भागों में बांटते हुए केकड़ी शहर व केकड़ी सदर के रूप में कार्य शुरु किया गया था। केकड़ी शहर थाना पुलिस कोर्ट परिसर के समीप स्थित भवन में संचालित हो रहा है। वहीं नवनिर्मित सदर थाना यहां अजमेर रोड स्थित रिको के भवन में संचालित किया जा रहा है। व्यवहारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो अजमेर रोड पर बन रहा भवन केकड़ी शहर के लिए अनुपयुक्त माना जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने भी अपने आदेशों में इस बात को इंगित करते हुए लिखा है कि केकड़ी कस्बा आपराधिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील स्थान है। नवीन भवन के कस्बा केकड़ी से दूर होने के कारण कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की दृष्टि से अजमेर मार्ग पर बना नवीन भवन सदर थाना पुलिस के लिए उपयुक्त है। ऐसे में यह भवन सदर थाना पुलिस को आवंटित किया जाता है।

केकड़ी शहर थाना पुलिस का वर्तमान भवन।

आमजन ने जताई खुशी नवीन थाना भवन सदर थाना पुलिस को आवंटित होने की सूचना मिलने पर केकड़ी में रहने वाले आमजन ने भी खुशी जाहिर की है। उनका कहना रहा कि नवीन भवन 5 किलोमीटर दूर बन रहा है तथा आमजन को छोटे मोटे काम के लिए भी 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता, जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं था। नवीन भवन सदर थाना पुलिस को आं​वटित होने से सदर थाना पुलिस का संचालन बेहतरीन ढंग से हो सकेगा।

खींवसिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी

इनका कहना है केकड़ी कस्बे में रहने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए नवीन भवन का निर्माण वर्तमान परिसर में ही करवाए जाने की योजना है। मुख्य थाना शहर के बीचों बीच होने से आमजन को काफी सुविधाएं मिल सकेगी। व्यवहारिक दृष्टिकोण से भी अजमेर रोड पर बन रही नई बिल्डिंग सदर थाने के लिए उपयुक्त रहेगी। खींवसिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी

RELATED ARTICLES