Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

केकड़ी। यहां जयपुर—अजमेर बाइपास पर पानी की टंकी के पास कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दण्ड़ का रास्ता निवासी अंकित मून्दड़ा (24) पुत्र पुरुषोत्तम मून्दड़ा स्कूटी पर जा रहा था। दण्ड़ का रास्ता से बाइपास पर चढ़ते समय स्कूटी सवार को कार चालक ने लापरवाही से वाहन चला कर टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी कार के पहियों में फंस कर काफी दूर तक घिसटती चली गई। घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एम्बुलेंस 108 की सहायता से घायल युवक को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अजमेर रेफर कर दिया गया। परन्तु हालत गंभीर होने के कारण परिजन युवक को जयपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया। घटना का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।

मृतक अंकित मून्दड़ा की फाइल फोटो

डेंजर जोन बनते जा रहे है जयपुर—अजमेर बाइपास के प्रमुख चौराहे—
जिस स्थान पर शुक्रवार को हादसा हुआ वह स्थान डेंजर जोन बनता जा रहा है। यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार इसकी सुध नहीं ले रहे। गत 3 नवम्बर को इसी तरह के हादसे में दण्ड़ का रास्ता निवासी विकास नायक की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई जने दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके है। क्षेत्रवासियों के अनुसार जयपुर—अजमेर बाइपास पर पानी की टंकी के पास, सापण्दा रोड चौराहा, राजपुरा रोड चौराहा व डोराई मार्ग चौराहा पर सर्वाधिक हादसे हो रहे है। यहां बाइपास की सड़क उंची है तथा दोनों तरफ के रास्ते की कनेक्टिंग सड़क का लेवल काफी नीचा है। इसी के साथ यहां सड़क के दोनों किनारे बबूल की झाड़ियों से अटे हुए है। बबूल की झाड़ियों के कारण वाहन चालक को मुख्य मार्ग के वाहन नजर नहीं आते और हादसे घटित हो जाते है।

RELATED ARTICLES