केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर सोमवार को दोपहर तक केकड़ी शहर बंद रहा। बंद को पूरा समर्थन मिला। दोपहर में ज्ञापन सौंपने के बाद बाजार खुल गए। सुबह से ही शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने स्वैच्छिक बंद रखा। सुबह दस बजे से जयपुर रोड स्थित लंगड़ा बाबा की कुटिया के पास हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए।

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन इसके बाद हजारों की संख्या में लोग भारत माता की जय व जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में जयपुर रोड, जूनियां गेट, घंटाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती तिराहा, राजपथ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस के कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद सकल हिन्दू समाज के लोगों ने महंत हरिदास महाराज व स्वामी राजेन्द्र पुरी महाराज की अगुवाई में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सद्भावना बिगाड़ने वालों पर हो कठोर कार्रवाई ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रकट किया गया। इसी के साथ केकड़ी शहर में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई करने सहित शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के बाद शहर के बाजार खुल गए। केकड़ी बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहा।

तीन थानों का जाब्ता रहा तैनात बंद को देखते हुए केकड़ी शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी शहर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थानाधिकारी भंवरलाल, सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी एवं केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर, सावर थाना सहित आरएसी व एमबीसी का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।