Wednesday, January 22, 2025
Home शासन प्रशासन कृषि उपज मण्डी के विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति जारी,...

कृषि उपज मण्डी के विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति जारी, व्यापारियों ने जताया डॉ. रघु शर्मा का आभार

गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के कृ​षि विपणन विभाग ने यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्ड़ी में विकास कार्यों के लिए 241.59 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं 96.63 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी की है। केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल ने बताया कि कवर्ड नीलामी प्लेटफॉर्म के लिए 172.58 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति एवं 69.03 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति, क्षतिग्रस्त चारदीवारी की मरम्मत के लिए 40.50 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति एवं 16.20 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति तथा ई—नाम परियोजना के लिए बैंक भवन की विशेष मरम्मत के लिए 28.51 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति एवं 11.40 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है। विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत होने पर केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, सह संरक्षक भंवरलाल फतहपुरिया व बलराम सोनी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र बोरदिया, उपाध्यक्ष विनय नाहटा, सचिव गौतम सिंह जैन एवं सदस्य पारस कुमार जैन, ज्ञानचन्द जैन, चन्द्रप्रकाश छाबड़ा, दिनेश काबरा व अमित धूपिया आदि ने डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है।

RELATED ARTICLES

संयम पथ पर अग्रसर होने से मिलता मोक्ष

केकड़ी। दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ने कहा कि...

आकांक्षा को मिस फ्रेशर एवं अभिनव को मिस्टर फ्रेशर का खिताब

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आलोक विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी...

पालिका अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी...