Sunday, February 16, 2025
Home क्राइम न्यूज केकड़ी के चोरों का देवली में पगफेरा, जिस दुकान में करते थे...

केकड़ी के चोरों का देवली में पगफेरा, जिस दुकान में करते थे काम वहीं हाथ फेरा…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) टोंक जिलान्तर्गत देवली थाना पुलिस ने दुकान में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दुकान में कार्य करने वाले नौकर एवं दो अन्य को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि गत 13 मार्च को ज्योति कॉलोनी, जैन मंदिर की गली, देवली निवासी देवश्री विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मुख्य बाजार में फेब्रिकेशन की दुकान है। दुकान में कार्य करने वाले जूनियां थाना केकड़ी निवासी सूरज उर्फ कालू कोली पुत्र रघुनाथ कॉलोनी ने दुकान में रखी अलमारी बनाने की लोहे की शीट्स चोरी कर ली है। उक्त घटना गत 5 मार्च की है, लेकिन उन्हें इसका पता गत 9 मार्च को लगा है। पूरी जांच पड़ताल के बाद दुकान मालिक ने 13 मार्च को मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच पनवाड़ चौकी प्रभारी व हैड कॉन्स्टेबल बद्रीलाल यादव को सौंपी गई। अनुसंधान अधिकारी ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुख्य आरोपी सूरज कोली को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ माल बेचने में मध्यस्थता करने वाले भट्टा कॉलोनी केकड़ी निवासी मोहम्मद रसूल तथा चोरी का माल खरीदने वाले चांदसेन थाना डिग्गी निवासी कन्हैयालाल मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई 770 किलो वजनी 131 लोहे की शीट्स बरामद की है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन एवं उसके चालक की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है। फिलहाल वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

RELATED ARTICLES