अवैध बजरी भंडारण के खिलाफ बड़ा एक्शन, मीणों का नयागांव में जब्त किए आठ स्टॉक, कार्रवाई जारी

केकड़ी: मीणों का नयागांव में जब्त अवैध बजरी का स्टॉक।

केकड़ी, 4 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व खनन विभाग ने शुक्रवार को मीणों का नयागांव में अवैध बजरी खनन एवं भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी के आठ स्टॉक जब्त किए है। कार्यवाही का पता चलते ही बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व खनन विभाग की टीमों द्वारा बजरी का स्टॉक जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है।

प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई जिला कलक्टर श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा एवं खनन विभाग के अ​धीक्षण अभियंता जेके गुरुबक्शानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा एवं सहायक खनिज अभियंता संजय शर्मा के निकटतम सुपरविजन में खनन विभाग एवं सदर थाना पुलिस ने मीणों का नयागांव में कार्यवाही शुरु की। टीम को यहां बजरी के आठ बड़े ​स्टॉक मिले।

केकड़ी: मीणों का नयागांव में जब्त अवैध बजरी का स्टॉक।

पुलिस जाब्ता रहा तैनात पुलिस व खनन विभाग की ​टीम ने बजरी के स्टॉक को जब्त कर लिया, जिसे जेसीबी व डम्पर की सहायता उठवा कर विभाग के कब्जे में किया जा रहा है। पुलिस एवं खनन विभाग के अनुसार कितने टन बजरी जब्त की गई है, इसके बारे में पता कार्रवाई पूरी होने के बाद चलेगा। इस मौके पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल, खनन विभाग के फोरमैन सतीश चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।