केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार को कस्बे के विभिन्न इलाकों में 4 घण्टे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि गुरुवार को 11 केवी धुवांलिया फीडर पर अति आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके कारण भाग्योदय नगर, बसन्त नगर, डोराई का रास्ता, राजपुरा रोड, कंचन कॉलोनी, नीलम मैरिज गार्डन, शिव मंदिर, सापण्दा रोड, सुगन वाटिका, सरस्वती कॉलोनी, अशोक नगर, ढण्ड़ का रास्ता, पानी की टंकी, श्रीनाथ कॉलोनी व आदिनाथ वाटिका से जुड़े सभी इलाकों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।