Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजबजरी नाके पर तोड़फोड़, कार्मिक के साथ की मारपीट, वाहनों व मशीनों...

बजरी नाके पर तोड़फोड़, कार्मिक के साथ की मारपीट, वाहनों व मशीनों को किया क्षतिग्रस्त

केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर थाना इलाके में गुलगांव के समीप स्थित बजरी नाके पर तोड़फोड़ करने एवं कार्मिक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में बदमाश जेसीबी सहित अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। मामले को लेकर बजरी नाके के कैशियर विजय शर्मा ने सदर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि गुलगांव के पास लीजधारक भारत सिंह शेखावत का बजरी नाका है।

हॉकी ​व सरियों से की तोड़फोड़ शनिवार रात को 11 बजे के लगभग राकेश चौधरी और 15-20 अन्य बदमाश आए। बदमाशों के हाथों में हॉकी और सरिए थे। बदमाशों ने बोलेरो, जेसीबी, डंपर और एलएनटी मशीन में जमकर तोड़फोड़ की और क्षतिग्रस्त कर दिया‌। बदमाशों ने बजरी नाके पर कमरों में भी जोरदार तोड़फोड़ की है। तोड़फोड़ से‌ कमरों के गेट, टेबल, कुर्सी सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। बदमाशों ने इस दौरान बजरी नाके पर मौजूद कर्मचारियों से भी मारपीट की है।

RELATED ARTICLES