Monday, January 20, 2025
Home हैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल केकड़ी में कोरोना का कहर जारी

केकड़ी में कोरोना का कहर जारी

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को केकड़ी समेत आसपास के गांवों में कुल 44 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि तीसरी लहर आने के बाद केकड़ी में पहला केस 6 जनवरी को डिटेक्ट किया गया था। छह जनवरी के बाद से अब तक कुल 175 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। पहली और दूसरी लहर के मुकाबले इस बार गनीमत यह है कि पॉजिटिव रोगियोंको जीवन रक्षक उपकरणों का सहारा नहीं लेना पड़ रहा है। गौरतलब है कि दूसरी लहर आक्सीजन की कमी के कारण बेहद घातक ​साबित हुई थी। चिकित्सकों के अनुसार अधिकतर लोगों को वैक्सीन लगी होने के कारण भी कोरोना का असर भयावह नहीं हो रहा। ज्यादातर रोगी सामान्य दवा एवं सामान्य उपचार से ही रिकवर हो रहे है। पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी महिला—पुरुषों को तत्काल होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी के साथ पॉजिटिव रोगियों को डोर टू डोर दवा उपलब्ध कराई जा रही है। पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि गलत मोबाइल नम्बर अथवा अन्य किसी तकनीकी खामी के कारण रोगी के घर तक दवा नहीं पहुंची हो, तो ऐसे रोगी हैल्पलाइन नम्बर की सहायता से दवा मंगवा सकते है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की गति तेज करने के साथ ही कोरोना की टैस्टिंग बढ़ाई जा रही है।

RELATED ARTICLES