Thursday, April 24, 2025
Homeशिक्षानिजी शिक्षण संस्थानों की बैठक में एकजुटता पर दिया जोर, नवनियुक्त अध्यक्ष...

निजी शिक्षण संस्थानों की बैठक में एकजुटता पर दिया जोर, नवनियुक्त अध्यक्ष ने संगठन हित में कार्य करने की जताई प्रतिबद्धता

केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन केकड़ी शहर एवं ग्रामीण की बैठक आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अमराव सिंह सोलंकी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में निजी शिक्षण संस्थानों को प्रतिस्पर्धा के साथ अन्य चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में एकजुट रहकर संगठन हित में कार्य करने की आवश्यकता है। अगर एकजुट नहीं रहे तो निजी शिक्षण संस्थानों को आने वाले समय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर दुर्गा सिंह यादव, भवानी सिंह शक्तावत, संदीप पाठक, जय किशन कहार, भारत भूषण दाधीच, महेंद्र सिंह राठौड़, राहुल दाधीच, अनूप शर्मा, प्रमिला जैन, मीनाक्षी मार्टिन, बीना जैन, दीपक शर्मा, जय सिंह, ओमप्रकाश, लक्ष्मण पंवार, भंवरलाल मीणा, रवींद्र तानेनिया, नन्दलाल चौधरी, वंश प्रदीप सिंह, नरेन्द्र कुमार, त्रिलोक जैन, गोविन्द कुमार मीणा, मुकेश जांगिड़ सहित अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES