केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की गति थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को केकड़ी में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। यहां कस्बे समेत आसपास के अन्य गांवों में कुल 67 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी महिला—पुरुषों को तत्काल होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी के साथ पॉजिटिव रोगियों को डोर टू डोर दवा उपलब्ध कराई जा रही है।