Tuesday, April 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजआगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक लगाया ब्रेक, पीछे सिलेण्डर से...

आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक लगाया ब्रेक, पीछे सिलेण्डर से भरा ट्रक टकराया, एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा चालक, उपचार के दौरान मौत

केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना क्षेत्र के अजमेर-कोटा राजमार्ग पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सावर थाना के एएसआई ओमप्रकाश दायमा ने बताया कि बूंदी जिले के पुलिस थाना हिंडोली का रहने वाला दिलराज गुर्जर (24) पुत्र रामदेव गुर्जर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक लेकर शनिवार रात को कोटा की ओर जा रहा था।

बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरा ट्रक इसी दौरान सावर कस्बे के कोटा मार्ग पर रॉयल्टी नाके के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे दिलराज गुर्जर का ट्रक उससे टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे उतर गया। लगभग एक घंटे तक ट्रक चालक दिलराज गुर्जर ट्रक में ही फंसा रहा। देर रात को आसपास के लोगों को दुर्घटना का पता चला। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे।

कोटा ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम लोगों ने ट्रक चालक को घायल अवस्था में निकालकर सावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे देवली रेफर कर दिया गया। घायल की हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे लेकर कोटा के लिए रवाना हो गए। दिलराज ने कोटा जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस हिंडोली के राजकीय अस्पताल पहुंची, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

RELATED ARTICLES