केकड़ी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए उपखण्ड प्रशासन कमर कस कर तैयार है। मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। पंचोली ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा उपखण्ड क्षेत्र के सुपर स्प्रेडर क्षेत्र जैसे कृषि मण्डी, मार्केट, कोर्ट परिसर इत्यादि इलाकों मे माइक्रो प्लॉन तैयार कर कोविड सेम्पलिंग प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में करवाई जाएगी। इसमे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं थानाधिकारी केकड़ी द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाएगा। राजकीय जिला चिकित्सालय केकडी के ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के रखरखाव के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकडी को पीएचसी, सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडरो एवं कन्संट्रेटरों को चालू अवस्था रखने एवं 03 जनवरी से शुरू हो रहे 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए टीमें गठित कर कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करने और प्रत्येक सीएचसी पर 50 सेम्पल प्रति दिन लिए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रत्येक विद्यालय स्तर पर 03 जनवरी से पूर्व कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना में लाभार्थियों की संख्या बढाने के लिए पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए। पुलिस व नगर पालिका को सेम्पलिंग के दौरान कार्मिक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, विकास अधिकारी मधुसूदन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपतराज पुरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची, बीसीएमओ डॉ संजय जैन, मंडी सचिव उमेश शर्मा, बीपीएम श्यामू रस्तोगी, पुलिस उप निरीक्षक रोडूराम, कार्यालयकर्मी अंकित कुमार दाधीच समेत अनेक जने मौजूद रहे।