केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस वर्ष सेकंडरी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन की शुभकामनाएं देने के लिए विद्यालय के कक्षा नौ के जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा भावनात्मक अभिव्यक्ति के साथ गीत-संगीत से ओतप्रोत एक भव्य कार्यक्रम ‘गुडलक’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ दसवीं कक्षा में अध्ययनरत सभी सीनियर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई तथा गुडलक चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर बोर्ड विद्यार्थियों ने भी विभिन्न संस्मरण प्रस्तुत कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए जूनियर्स के प्रति वात्सल्य और अध्यापकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया एवं सचिव आनंद सोनी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षिका निवेदिता शर्मा, अनुराधा पारीक, एकता शर्मा व संगीता सैनी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कक्षा नौ की छात्रा आस्था खंडेलवाल ने स्वागत भाषण दिया। अवधि ग्रुप ने ‘बुद्धू सा मन है’ तथा मुस्कान ग्रुप द्वारा ‘जियो तो ऐसे जियो’ गीत पर मनोहरी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। अक्षत ग्रुप की नृत्य प्रस्तुति ‘हम नहीं भूलेंगे ये दिन’ सबके हृदय को छू गई। नृत्य अभिनय की एक प्रस्तुति ‘शेयरिंग एंड केयरिंग’ में सिद्धम कटारिया ग्रुप ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। खुशी सोनी ने ‘स्टोरी टाइम’ के रूप में विगत वर्षों के अध्ययन काल में गुरुजनों के स्नेह व मार्गदर्शन का सजीव शब्द चित्र प्रस्तुत किया। दयांशी ग्रुप के ‘कंधों पर है जिम्मेदारी’ नामक नृत्य अभिनय की प्रस्तुति ने भरपूर तालियां बटोरी। मानसी दाधीच ने अपने ज्ञानार्जन के अनुभव की भावुक प्रस्तुति देते हुए समस्त गुरुजन वृन्द का शब्द अभिनंदन किया। प्रियदर्शना के भाषण ने समारोह को गंभीरता प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 के सभी विद्यार्थियों ने ‘गेम कॉर्नर’ प्रस्तुत कर वातावरण को सरस बनाया तो शिक्षिका अंजलि जैन, यशस्वी कटारिया एवं गुणमाला जैन ने बेलून बर्स्ट खेल प्रस्तुत किया। गेम पॉपिंग में अक्षत जैन, गेम कॉर्नर में श्रेया सोनी, गेम बलून बैलेंस में आर्यन एवं राहुल विजेता रहे, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया ने बोर्ड के विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि ईमानदार कोशिश से सफलताएं हमेशा कदम चूमती है। सुव्यवस्थित दिनचर्या व एकाग्रचित्त होकर की गई पढ़ाई से वे अपना क्षमताओं का पूर्ण प्रदर्शन कर पाएंगे। सभी खुद पर भरोसा करें तथा खुद से उम्मीद लगाएं और अपनी इच्छाशक्ति से उस उम्मीद पर खरा उतरें। सचिव आनन्द सोनी ने सभी बच्चों को अपनी क्षमता के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। निदेशक अजय जैन ने गुडलक कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए विद्यार्थियों से अपने माता-पिता और गुरुजनों के प्रति समर्पित रहकर सकारात्मक परिश्रम करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने दृढ़ इरादों व नियमित अध्ययन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। शिक्षिका संगीता सैनी ने भी स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा के छात्र भव्य जैन को मिस्टर गुडलक व छात्रा मानसी दाधीच को मिस गुडलक का खिताब दिया गया। अंत में कक्षा दस के सभी विद्यार्थियों को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने भी तिलक व रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य और बोर्ड में श्रेष्ठतम परिणाम की कामना की। प्रतिज्ञा विजय ने आभार प्रदर्शन किया। दसवीं कक्षा के सीनियर छात्रों ने भी कक्षा नौ के सभी जूनियर छात्र-छात्राओं को रिटर्न गिफ्ट देकर आभार जताया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ चार घण्टे से भी अधिक समय तक चले इस आयोजन के दौरान मेजबान के रूप में कक्षा नौ के छात्रों ने लगातार उपस्थित लोगों की विभिन्न व्यंजनों से आवभगत की। प्रारंभ में ढोल-ढमाकों के साथ तिलक व माल्यार्पण कर अतिथियों की अगवानी की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौ के विद्यार्थी अर्हम कटारिया, मिहिका जैन, मुस्कान सोनी, देवांशी जैन व आर्यता राठौड़ द्वारा किया गया, जिन्हें शिक्षक वर्ग की ओर से मंच पर पुरस्कृत किया गया। मंच सज्जा कला शिक्षिका निशा जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका शिप्रा जैन, शालिनी मेडतवाल व रेखा आचार्य ने किया।