केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) फुलेरा दूज पर सरवाड़ रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर के ग्यारहवें पाटोत्सव पर विशाल सत्संग का आयोजन संत रामदास महाराज की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मसूदा विधायक राकेश पारीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पार्षद रामदीन, कानाराम सेवलिया, राजेंद्र व ओमा मालाकार विशिष्ट अतिथि रहे। शुरुआत में समाज के लोगों ने अतिथियों का पगड़ी बंधन व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। सत्संग समारोह में राजमहल टोंक से आए संत पूरण भारती ने गुरु महिमा भक्ति महिमा पर बखान करते हुए समझाया कि सत्संग सुनकर मनुष्य को अपने आचार विचार बदलकर सत्कर्म की राह से अंतःकरण में मौजूद ईश्वरीय भाव की जागृति से मानव, धर्म की राह पकड़कर ब्रह्म को प्राप्त कर सकता है। इसी तरह हुरड़ा भीलवाड़ा से आए संत सूरजमल सुंकरिया ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है गुरु ही समाज का वह दीपक होता है जिससे मानव गुरु के बताए मार्ग पर चलें तो मनुष्य अपना जीवन संवार कर कर संसार के जंजालो से मुक्त होकर सद्गति को पा लेता है।
सत्संग में संत जगदीश दास व गोपाल महाराज सांगानेर, माधुराम महाराज मंडोला, संत नाथूराम दिलवाड़ी नसीराबाद, बन्नाराम महाराज किशनगढ़, साध्वी रत्नाबाई जयपुर, भीकम राम राममालिया, संत घीसालाल जिज्ञासु अजमेर सहित कई संतों ने ईश्वर महिमा, गुरु महिमा व भक्ति महिमा आदि पर एक से बढ़कर एक भजनों की रस गंगा बहा कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया। सत्संग में केकड़ी, सरवाड़, रोपां, हुरडा, खिरिया आदि गांवो से आई भजन मंडलियों ने भी मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। सत्संग में भोर होने तक श्रोता जमे रहे। इस अवसर पर रेगर समाज अध्यक्ष दीनाराम सेवलिया, छगनलाल कराविलया, महावीर प्रसाद कांसोटिया, रामपाल जलुथरिया, छीतर बड़ारिया, सूरजमल, मुन्ना, हनुमान करावलिया, जगदीश फौजी, ओमप्रकाश बड़ौला, बाबूलाल काचरोलिया समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।