केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों का चयन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी लालचन्द साहू ने योजना के महत्व से अवगत कराया तथा वर्ष भर किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को अल्प बचत के लाभ बताए तथा मतदान के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य मोनू शर्मा, अलका पारीक, शकुन्तला पारीक, केदार जाट, शंकरलाल मेघवंशी, अनिल वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।