Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज जमीन बेचने के नाम पर 13.75 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने...

जमीन बेचने के नाम पर 13.75 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने जमीन बेचान में धोखाधड़ी कर 13.75 लाख रुपए हड़पने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। अजमेर रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी धीरज कुमार पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मण्डावरा तहसील फागी जिला जयपुर निवासी महावीर प्रसाद एवं जावड़ थाना रेनवाल जिला जयपुर निवासी फकीर चन्द ने मंदिर के मुख्य महंत पागलदास को मंदिर के लिए 14 बीघा जमीन दिलाने की बात कही व उणियारा के आगे जमीन दिखाने ले गए। जमीन पसन्द आने पर 2.50 लाख रुपए बीघा की दर से सौदा तय कर लिया तथा सौदे के पेटे अलग—अलग एण्ट्री के जरिए कुल 13.75 लाख रुपए ले लिए। इकरारनामे के लिए कहा तो दोनों ने टालमटोल की। प्रार्थी को जब शंका हुई तो उन्होंने जमीन के स्वामित्व के बारे में मालूम किया तो पता चला कि उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति की है। बार बार तकादा करने के बावजूद दोनों आरोपी न तो रजिस्ट्री करा रहे है, न ही सौदे के पेटे दिए गए 13.75 लाख रुपए लौटा रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES