कादेड़ा। ग्राम पंचायत खवास की सरपंच उर्मिला न्याती ने कहा कि जरुरतमंद की सेवा करने से बढक़र कोई सेवा नही है। वे सोमवार को ग्राम खवास में माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोल रही थी। खवास विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमेन्द्र कुमार चौधरी व शिक्षक किशनलाल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत खवास के ग्राम शेषपुरा, देवखेड़ा व खवास विद्यालय में अध्यनरत कुल 50 जरुरतमंद छात्र-छात्राओं को माहेश्वरी महिला मण्डल की ओर से जर्सी वितरित की गई। इस दौरान माहेश्वरी महिला मण्डल उपाध्यक्ष मधु काबरा, ममता न्याती, संरक्षिका सविता डोडिया, सुनिता मून्दड़ा, मधु मून्दड़ा, उषा जेथलिया, कंचन नुवाल, संयोजिका विमला न्याती, उर्मिला मांगधना सहित केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी मधुसूदन, शिक्षाविद् एस.एन.न्याती, धर्मीचन्द न्याती एवं विद्यालय के शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।