केकड़ी, 06 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद, एचडीएफसी बैंक एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 135 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहण कार्य में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना चिकित्सालय अजमेर एवं वंदे ब्लड बैंक जयपुर के ब्लड बैंक की टीमों ने सहयोग किया।

दस को रिजर्व में रखा शिविर में दुर्लभ ब्लड ग्रुप के 10 रक्तदाताओं को भविष्य के लिए रिजर्व में रखा गया। वहीं 45 रक्दाताओं ने अपने जीवनकाल में पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में भारत विकास परिषद के सदस्यों, एचडीएफसी बैंक के कार्मिकों, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के स्टॉफ सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

ये रहे अतिथि शिविर के उद्घाटन समारोह में भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, एमएलडी संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, सांई आईटीआई के निदेशक अरूण सिंहल, राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक सौरभ झंवर सहित अन्य अतिथि मंचासीन रहे। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह ने अतिथियों एवं रक्तवीरों का आभार जताया।
