केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर—कोटा मार्ग पर सौन्दर्यीकरण के तहत चल रहा विकास कार्य लोगों के लिए सुविधा के बजाए दुविधा बनता जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण आमजन परेशान है। सड़क की साइड़े बेतरतीब ढंग से खुदी होने के कारण दिन—प्रतिदिन हादसे हो रहे है। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को वापस सही नहीं करने के कारण जिधर देखो उधर मिट्टी के ढेर लगे है। मंगलवार को मिट्टी के ढेर पर चढ़कर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कार में बैठे लोगों को चोटें आदि नहीं आई। क्षेत्रवासियों का कहना रहा कि इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही। गौरतलब है कि यहां सड़क को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने का कार्य चल रहा है। इसी के साथ पाइप लाइन डालने का कार्य भी किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य के तहत ठेकेदार द्वारा अजमेर मार्ग पर अधिकतर स्थानों पर सड़क की साइड़े खोदी जा चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चलाया जा रहा है। यहां सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। जिस जगह सड़क की खुदाई हो रखी है, वहां रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने के कारण रात्रि के समय कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। गौरतलब है कि सौन्दर्यीकरण के तहत शहर की सड़क को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने के साथ ही यहां सर्विस रोड, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम व यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य होना है। इसक लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह कार्य पूरा होने के बाद कस्बे के आवागम में सुधार हो सकेगा।
सम्बंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
सड़क की साइड़े खोद कर भूल गया ठेकेदार, मौन बैठे है जिम्मेदार…!
https://adityanewsnetwork.com/सड़क-की-साइड़े-खोद-कर-भूल-ग/