केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। उसमे वह पूरी तरह विफल रही है। परीक्षा में प्रश्न पत्र बेचने का गोरखधंधा सामने आने के साथ ही सरकार की मंशा लोगों के सामने आ चुकी है। वे अजमेर रोड स्थित विनायक वाटिका में सशक्त बूथ समिति व आजीवन सहयोग निधि के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग पर भाजयुमो के शांति पूर्ण धरना—प्रदर्शन पर लाठी चार्ज किया गया। सरकार लाठी—डंडे के जोर पर युवाओं का भविष्य चौपट करना चाहती है। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। इस दौरान प्रधान होनहार सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता कृष्णानन्द तिवाड़ी, केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, मनोज कुमावत, सुरेश चौधरी, कैलाश चौधरी, नन्दकिशोर जेतवाल, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण माली, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष विनोद गोठरवाल आदि ने समर्पण निधि के चेक जिलाध्यक्ष भूतड़ा को सौंपे। बैठक में भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, समर्पण निधि जिला सहसंयोजक वीरभद्रसिंह, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, बजरंग मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, बावन माता मण्डल अध्यक्ष कालूराम फोजी, सरवाड़ अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल, मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया, कमल सांखला व अर्जुन सिंह शक्तावत, हितेश व्यास, युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवव्रत सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री हनुमान धाकड़, मण्डल मंत्री मंजू गर्ग व विनोदिनी जैन, पार्षद सुरेश बोयत, मण्डल उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास, महावीर साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष महेश नायक, आईटी संयोजक रोहन राठी, रामलाल डसानिया, रोहित जांगिड़, दशरथ साहू, महेश बोयत आदि मौजूद रहे।