केकड़ी, 05 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सराना थाना पुलिस ने 8 महीने से फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्कर रामलाल को गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था। भागने की कोशिश में इसकी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 76 किलो से ज्यादा वजन का अवैध डोडा पोस्त रखा था।
क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी जिले की भिनाय थाना पुलिस ने 8 महीने पहले नागोला-भिनाय रोड पर मोची मोड़ के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक कार, जिसका नम्बर RJ 06 CF 8269 वहां से गुजरी। नाकाबंदी के बावजूद कार चालक ने तेज गति से कार चलाकर निकलने की कोशिश की। जब उसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, तो वह चालक कार की रफ्तार को और तेज कर भागने लगा। वह नाकाबंदी के पॉइंट से तो निकल गया, मगर कुछ दूर जाकर कार निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

अंधेरे का उठाया फायदा पीछा करते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो चालक दुर्घटनाग्रस्त कार को छोड़कर, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाश की, मगर वह हाथ नहीं आया। बाद में कार की तलाशी लेने पर उसमें से 76.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच सराना थानाधिकारी के जिम्मे की। वाहन के आधार पर कार मालिक की खोज की गई, तो पता चला कि घटना के बाद से ही वाहन स्वामी रामलाल फरार चल रहा था।
विशेष टीम को मिली सफलता मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश की गई। आखिरकार सराना थाना पुलिस को सफलता मिली और पुलिस टीम ने फरार आरोपी 38 वर्षीय रामलाल पुत्र किशन भांबी, निवासी टांटोटी, थाना सराना, जिला केकड़ी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में सराना थानाधिकारी विजय मीणा और उनकी टीम के सदस्य शिवप्रकाश, सुनील कुमार और संजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।